देश में इसलिए कम हो गई हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या

 बीते कुछ सालों से हज यात्रा लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. कभी हवाई यात्रा को लेकर हज सब्सिडी की चर्चा होती है तो कभी महिलाओं की बिना मेहरम वाली हज यात्रा की. लेकिन ताजा मामला हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों की घटती संख्या से जुड़ा हुआ है. दो साल में ही करीब दो लाख आवेदकों की संख्या कम हो गई है. वहीं दूसरी ओर हज के खर्च में 60 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है.

7 साल में कोटा बढ़ा, लेकिन आवेदन नहीं
मुफ्ती इमरान कासमी का कहना है, “हज कमेटी ऑफ इंडिया की मानें तो साल 2013 में भारत से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का कोटा 1.25 लाख था. लेकिन 2014 में ये कोटा घटकर 1.09 लाख रह गया. जानकारों की मानें तो ऐसा मक्का-मदीना में कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण किया गया था. 2 साल कोटा कम रहने के बाद 2015 में फिर से 1.25 लाख कोटा कर दिया गया. जो वक्त के साथ बढ़ते हुए 2018 में 1.31 लाख और साल 2019 में 1.40 लाख हो गया. लेकिन कोटा बढ़ने के साथ हज यात्रा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई.”


10 हजार रुपये तक फिर महंगी हो सकती है हज यात्रा
हज यात्रा की तैयारियों से जुड़े हाजी ताबिश बताते हैं, “बीते दो साल में पहले ही हज यात्रा 60 हजार रुपये तक महंगी हो चुकी है. हज यात्रा का खर्च 2.19 लाख से 2.79 लाख रुपये तक पहुंच चुका है. इस बार भी आसार कोई बहुत अच्छे नहीं दिख रहे हैं."ऐसी चर्चा है कि सऊदी अरब सरकार ने इस बार वीजा शुल्क लगाने की बात कही है. अगर ऐसा हुआ तो करीब 5.5 हजार रुपये अतिरक्त देने होंगे. वहीं रियाल के मुकाबले रुपये की वैल्यू कम होने के चलते भी निर्धारित से ज्यादा देना पड़ सकता है.”


Popular posts
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image