Google Pay दे रहा है 2020 रुपये जीतने का मौका, स्कीम का आखिरी दिन आज

गूगल पे (Google pay) अपने ग्राहकों को नए साल पर 2020 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. गूगल पे ने 2020 स्टैम्प (google pay 2020 stamp) पेश किए हैं, जिससे ग्राहक घर बैठे आसानी से कैश जीत (cash reward) सकते हैं. इस स्कीम की आखिरी तारीख 31 दिसंबर यानी कि आज है.

आइए जानते हैं क्या है गूगल पे की यह स्टैम्प स्कीम और ग्राहकों को कैश जीतने के लिए क्या करना होगा. 2020 रुपये जीतने के लिए स्टैम्प्स कलेक्ट करने होंगे, जिससे तीन लेयर का केक (3 layer cake stamp) बनना ज़रूरी है.


यह है पूरा तरीकातीन लेयर का केक को बनाने के लिए 7 स्टैम्प इकट्ठा करना होगा, जिसमें बैलून (Balloon), DJ, सनग्लास (Sunglass), डिस्को (Disco), टॉफी (Toffee), सेल्फी (selfie) और पिज़्जा (Pizza) शामिल है. इन 7 स्टैम्प को कलेक्ट करने पर यूज़र 2020 रुपये का रिवार्ड मिलेगा.


ऐसे कलेक्ट करें Stamps
यूज़र को किसी दूसरे गूगल पे यूज़र, बिज़नेस या स्पॉट को 98 रुपये की पेमेंट करनी होगी. दूसरे तरीके में यूज़र को 300 रुपये का बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज करना होगा. यूज़र अपने दोस्तों को गूगल पे के लिए इन्वाइट करके भी स्टैम्प पा सकते हैं.

अगर आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करके आपका दोस्त पहली पेमेंट करता है तब भी स्टैम्प जीता जा सकता है. इसके अलावा गूगल पे स्टैम्प को गिफ्ट और एक्सेप्ट करके भी Stamp जीता जा सकता है.


गेम रूल्स के हिसाब से 7 स्टैम्प जीत कर केक की तीनों लेयर पूरी करें, जिससे स्क्रैच कार्ड के ज़रिए 202 रुपये से 2020 रुपये का गिफ्ट जीता जा सकता है.


Popular posts
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image