Paytm ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! आज से बदल गया पैसों से जुड़ा ये नियम

Paytm Add money rule: पैसों के लेनदेन से जुड़ा ज़्यादातर काम डिजिटल माध्यम (digital payment system) से किया जा रहा है. अगर आप पेटीएम ई-वॉलेट (paytm e-wallet) का इस्तेमाल करते हैं तो आज से आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि पेटीएम से पैसों से जुड़ा नियम बदल रहा है. ऐसे में अगर पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, क्योंकि पेटीएम से ज़ुड़ा एक आज (30 दिसंबर) से पेटीएम वॉलेट (paytm wallet) में पैसे डालने के नियम में बदलाव होने वाला है. ग्राहकों को अब क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने पर चार्जेज़ देने पड़ेंगे.

लगेंगे एक्सट्रा चार्जेज़
पेटीएम की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 10 हज़ार रुपये तक वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर तो कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन अगर आप उससे ज्यादा पैसे ऐड (Add) करते हैं तो 1.7 फीसदी के चार्ज के साथ जीएसटी भी देना होगा.


जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप 10 हज़ार से एक भी रुपये ज्यादा एक साथ ऐड करते हैं तो पूरे अमाउंट पर आपको चार्जेज़ देने होंगे.


नए नियम से आप पर होगा यह असर
उदाहरण के तौर पर अगर आप 12 हज़ार रुपये अपने वॉलेट में डालते हैं तो आपको पूरे 12 हज़ार रुपये पर 1.7 फीसदी+जीएसटी लगेगा. यानी आपको इसके हिसाब से 240 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे और आपके क्रेडिट कार्ड से 1240 रुपये कट जाएंगे.


दूसरी तरीके से समझें तो अगर आप वॉलेट में पहले 5 हज़ार रुपये डाल चुके हैं और अब आप फिर से 5 हज़ार रुपये ऐड करते हैं तो कोई चार्ज नहीं देना होगा. लेकिन अगर 5 हज़ार से एक भी रुपया ज्यादा ऐड किया तो पूरे ऐड किए गए अमाउंट पर चार्जेज़ देने होंगे. यानी कि अगर आप 5 हज़ार रुपये डालने के बाद 6 हज़ार रुपये और ऐड करना चाहते हैं तो आपको पूरे 6 हज़ार के लिए चार्जेज़ देना होगा.


Popular posts
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image