ट्रेन से सफर के दौरान घर में हुई चोरी तो मिलेंगे 1 लाख रुपये! जानिए IRCTC की खास स्कीम के बारे में..

 लखनऊ-दिल्ली और दिल्ली- लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद अब IRCTC  अहमदाबाद और मुंबई के बीच दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन चलाएगी. नए जमाने की सुविधाओं से लैस दूसरी तेजस ट्रेन 17 जनवरी, 2020 से शुरू होगी. इस ट्रेन में कई खास सुविधाएं मिलती है. इसमें से एक इंश्योरेंस को लेकर है. अगर आप ट्रेन में यात्रा (train journey) कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर घर पर चोरी हो गई तो IRCTC आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस (Insurance) देगा. ट्रेन में सफर के दौरान घर में चोरी होने पर IRCTC इसका मुआवजा देगी. खास बात ये है कि घर में सामान के इंश्योरेंस के लिए आपको कोई भी अलग से चार्ज नहीं देना होगा. यह इंश्योरेंस बिल्कुल मुफ्त होगा.

IRCTC के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया है कि नई तेजस एक्सप्रेस पिछली ट्रेन से खास होगी, क्योंकि इसमें सुविधाओं को पहले से बेहतर किया गया है.

गाड़ी में स्पेशल इंश्योरेंस भी मिलता है. यात्री इसे रेल सफर के दौरान घर पर चोरी हो जाने की स्थिति में क्लेम करा सकते हैं.

रेलवे इसमें एक लाख रुपए तक का इंश्योरेंस क्लेम देता है, जबकि ट्रेन लेट होने पर भी 100 से 200 रुपए के बीच यात्री क्लेम के रूप में हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन कर फॉर्म भरना होगा होगा.


आपको बता दें कि  तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं. इसलिए अनजान व्यक्ति के चढ़ने-उतरने की संभावना कम है. Tejas Express ट्रेन में प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात हैं. पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए हैं.


क्या है IRCTC की नई योजना

ट्रेन में सफर के दौरान अगर घर पर चोरी होने होने पर IRCTC आपको 1 लाख रुपये तक का बीमा देगी. ये सुविधा निशुल्क है. आपको इस बीमा कवर के लिए IRCTC को कोई प्रीमियम को नहीं देना होगा. इंश्योरेंस की ये सुविधा फिलहाल सिर्फ लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुसाफिरों के लिए है.
बीमा के लिए IRCTC ने लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस (Liberty general insurance) के साथ करार किया है.


कैसे मिलेगा इंश्योरेंस

तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में सफर के दौरान अगर घर पर चोरी होती है तो आपको FIR दर्ज करानी होगी. पुलिस जांच में यह बात साबित होती है कि घर में चोरी उस समय हुई जब आप ट्रेन में सफर कर रहे थे, तो आपको बीमा राशि (Insurance Claim) IRCTC देगा.


Popular posts
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image