बीकानेर के खाजूवाला में गुरुवार को एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में तीन छात्राएं घायल हो गई। छात्राओं को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस खाजूवाला से घड़साना जा रही थी। खाजूवाला में कुंडल गांव के पास बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार बीएड की तीन छात्राएं घायल हो गईं। तीनों छात्राएं घड़साना बीएड कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थीं। हादसे का पता चलते ही खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान मौके पर पहुंचे। हादसे मे घायल मैना देवी, प्रियंका व ज्योति तीनों को खाजूवाला सीएचसी में ले जाया गया। वहीं खाजूवाला तहसीलदार विनोद गोदारा सीएचसी पहुंचे। हालत नाजुक होने पर तीनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया।