मां की इच्छा पूरी करने के लिए एक बेटे ने अपनी बारात ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक करवाया। दूल्हा केवी ढिल्लो हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा झील से हेलिकॉप्टर से पंजाब के पटियाला बारात ले गए। फिर दूल्हन को उसी में बैठाकर लाए। दुल्हन देवेंद्र कौर ने इसे सरप्राइज बताया तथा कहा कि मुझे यह बहुत अच्छा लगा।
केवी ढिल्लो की म्यूजिक कंपनी है। वह टिब्बी तहसील के तलवाड़ा झील के रहने वाले हैं। लेकिन, अब परिवार चंडीगढ़ में सैटल हो गया है। केवी ढिल्लो की शादी पटियाला में तय हुई। ऐसे में उन्होंने अपनी मां की इच्छा के मुताबिक, गांव से ही न सिर्फ शादी की बल्कि रविवार को हेलिकॉप्टर से दूल्हन लेकर पहुंचे।
इस दौरान केवी ढिल्लो ने कहा, 'मैंने अपनी मां की इच्छा पूरी की। इसका मुझे संतोष है।' उन्होंने बताया कि हम हेलीकॉप्टर में बारात लेकर पटियाला जा रहे हैं इसकी जानकारी न तो अपनी होने वाली पत्नी को दी और न ही ससुराल पक्ष को। ढिल्लो की शादी में आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे।