ट्रकों की टक्कर में दो की मौत, वाहनों में फंसे ड्राइवर और खलासी को 3 घंटे बाद निकाला

डूंगरगढ़ में घने कोहरे के कारण गुरुवार को दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। तीन घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक सवार ड्राइवर और खलासी अंदर फंस गए। एक को ट्रक से तीन घंटे से भी अधिक समय की मशक्कत के बाद निकाला गया। उसकी दोनों टांगे कटने से बेहोश है। डूंगरगढ़ तहसील में कुछ दिन पहले भी ट्रक और बस की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा भी कोहरे के कारण हुआ था।


हादसा बीकानेर से करीब 26 किलोमीटर दूर सेरूणा में हुआ। हाइवे-11 पर कोहरा छाए रहने से दृष्यता काफी कम थी। सेरूणा पुलिस थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रक की सामने की ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन आगे से पूरी तरह डैमेज हो गए। हादसे में एक ट्रक चालक और खलासी की मौत हो गई। जोर के धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा होते ही वहां ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रकोंं में फंसे शवों व घायलों को निकाला। क्रेन बुलवाकर ट्रको को हाईवे हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।


हादसे में ये हुए घायल
दो ट्रकों में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे में लूणकरणसर निवासी कालू खां की मौत हो गई जबकि दूसरे की मृतक की पहचान नहीं हुई है। वहीं संजय, ताजूखां, सरबजीत व अनिल घायल हुए हैं।  


Image result for bus and truck accident


Popular posts
एक छोटी सी अच्छी आदत आपकी सोच बदल सकती है और सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं