ईरान से 53 भारतीय नागरिकों को लेकर जैसलमेर पहुंचा एयर इंडिया का विमान, अब तक 289 लोगों को पहुंचाया गया वेलनेस सेंटर

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से 53 भारतीय यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के जैसलमेर पहुंचा। जैसलमेर में रविवार को भी 236 भारतीय नागरिकों को ईरान से लाया गया था। यहां पहुंचे भारतीय नागरिकों में से 52 छात्र व एक शिक्षक शामिल है।


एयरपोर्ट पर सामान्य जांच के पश्चात इन सभी को जैसलमेर में सेना की तरफ से विकसित वेलनेस सेंटर में भेज दिया गया। वेलनेस सेंटर में इन सभी लोगों को सेना की तरफ से बेहतरीन चिकित्सा सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। यहां पहुंचे भारतीय नागरिक वेलनेस सेंटर में विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा ले रहे है। 



सेना के प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने बताया कि यहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को उन्हें अलग रखने के बारे में जानकारी दी गई है। फिलहाल यहां रहने वाले 289 लोगों में से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिक पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है। वेलनेस सेंटर में खेल गतिविधियों की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है। यहां रहने वाले लोग विभिन्न खेलों में अपने हाथ आजमा रहे है और सभी बेहद प्रसन्न नजर आ रहे है। 


Popular posts
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image