बीकानेर में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक परिवार की खुशियां बिखर गईं। बीकानेर से जयपुर जाने वाली निजी बस की झंझेऊ-जोधासर के पास एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई जिसमें चूरू जिले के राजलदेसर वार्ड 14 की रहने वाली दो सगी बहनों व उनके चचेरे (बुआ के बेटे) भाई की मौत हो गई। इन बहन-भाई की बड़ी बहन की दो दिन बाद ही शादी होने वाली थी। ये सात बहनें हैं जिनमें दो की मौत हो गई। एक चचेरी बहन सहित तीन बहनें अपने चाचा धर्मेंद्र के साथ शादी की खरीदारी करने बीकानेर गईं थीं।
घर लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में 24 वर्षीय निवेदिता व 19 वर्षीय काजल पुत्री बंशीधर दाधीच व चचेरे भाई (बुआ के बेटे) 25 वर्षीय ललित पुत्र शिवप्रसाद मिश्रा की मौत हो गई। हादसे में तीसरी बहन 21 वर्षीय अंजली सहित 43 वर्षीय चाचा धर्मेंद्र दाधीच पुत्र लालचंद, 16 वर्षीय प्रेक्षा पुत्री देवकीनंदन दाधीच तथा 55 वर्षीय बुआ मंजूदेवी पत्नी शिवप्रसाद मिश्रा घायल हुए।