सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा

ईरान से लिफ्ट किए गए 289 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए एहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिन के लिए यहां रखा गया है। एक माह पहले सेना की दक्षिणी कमान के मुख्यालय से यहां आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सेना ने अपनी दो यूनिट को शिफ्ट करके यहां आइसोलेशन वार्ड बनाया है। सेना ने इसे वेलनेस सेंटर के नाम से बनाया है। यह सेंटर हाइटेक फैसेलिटी से लैस है।


सेन के मुताबिक,जब आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी के निर्देश मिले तो जैसलमेर में तैनात दो सैन्य यूनिटों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। उस बिल्डिंग को आइसोलेटेड वार्ड के रूप में विकसित किया। इस सेंटर में एक हजार से अधिक लोगों के रुकने का इंतजाम किया गया है। सेंटर पूरी तरह से आइसोलेटेड है। बाहर का आदमी अंदर देख तक नहीं सकता है। चारों तरफ से इसे बंद किया गया है। साथ ही, इसके चारों तरफ सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है।



20 लोगों पर 7 लोगों का हेल्थ स्टाफ
यह आइसोलेशन सेंटर करीब एक किलोमीटर इलाके में फैला हुआ है। यहां करीब 40 कमरों के अलावा जवानों के रहने के लिए निर्मित बैरक को भी वेलनेस सेंटर का हिस्सा बनाया गया है। वहां पर भी सुविधाएं जुटाई गई है। एक माह पूर्व सेना की दक्षिणी कमान के पूणे स्थित मुख्यालय से ऐसा सेंटर तैयार करने के निर्देश मिले थे। जैसलमेर शहर के बाहरी छोर पर जोधपुर रोड पर बनाए इस आइसोलेशन सेंटर को हाइटेक हेल्थ फैसेलिटी से भी लैस किया गया है। यहां पर उम्र के आधार पर लोगों को अलग-अलग कमरों में रखा जा रहा है। हर कमरे में 18 से 20 लोगों को रखा गया है। हर कमरे पर एक डॉक्टर, छह नर्सिंग व अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इन डॉक्टरों व कर्मचारियों को दक्षिण कमान के मुख्यालय पूना व जोधपुर से यहां तैनात किया गया है।  



इंटरटेनमेंट की सभी सुविधाएं
आइसोलेशन सेंटर में रखे गए लोगों के मनोरंजन की कई तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। सभी कमरों में टीवी लगी है। म्यूजिक सिस्टम की भी व्यवस्था है। साथ ही, इंडोर के अलावा कुछ आउटडोर खेल सुविधाएं भी जुटाई गई हैं। यहां रहने वाले लोग लॉन में आराम से टहल सकते है। फुटबाल खेलने का भी इंतजाम किया गया है। 



खाने में न्यूट्रीशियंस पर फोकस 
आइसोलेशन सेंटर में रहने वाले लोगों को जो खाना उपलब्ध कराया जा रहा है उसमें न्यूट्रीशियंस पर खास फोकस किया जा रहा है। इनके लिए खाना सेना के कुक तैयार कर रहे हैं। सेना ने इसके लिए अपने कुछ कुक को जैसलमेर में तैनात किया है। डॉक्टरों के निर्देश के आधार पर ये कुक रोजाना का नाश्ता व खाना तैयार करते हैं। इस सेंटर में सिर्फ चिकित्साकर्मियों व कुछेक सैन्य अधिकारियों को प्रवेश दिया जा रहा है। अंदर प्रवेश करने से पूर्व उनका पूरी तरह से दवा छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. यही प्रक्रिया वहां से बाहर निकलते समय अपनाई जा रही है।


Popular posts
पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सुझाव- संक्रमितों की पहचान करने वाला हर टेस्ट मुफ्त हो, प्राइवेट लैब ज्यादा फीस लें तो सरकार वह पैसा चुकाए
वुहान से भी हटाया गया लॉकडाउन, उमड़ पड़ी भीड़; चीन में पहली बार 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image